छुरीकला। नगर क्षेत्र के चरमराई बिजली व्यवस्था से नगरवासीयों के सामने पेयजल संकट से जुझना पड रहा है एक बाल्टी पानी के लिए दूर से सायकल मे ढुलाई कर लाना पड रहा है । पिछले चार दिनों से मौसम मे आये बदलाव से आंधी तूफान बारिश होने से नगर क्षेत्र के बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाने से नगर की पेयजल आपूर्ति ठप्प पड गई है, पानी के लिए नगरवासी यहां वहां भटकना पड रहा है दूर से सायकल व अनेक साधनों से पानी ढुलाई करना पड रहा है। वहीं वार्ड पार्षद पानी व्यवस्था को लेकर कोई पहल नहीं कि जा रही है अपने व्यवसाय कारोबार मे मस्त है लोगों के समस्या की कोई चिंता सरोकार नहीं है पार्षद के आड पर दुकान चला रहे है। हालांकि नगर पंचायत स्तर पर टेंकर के माध्यम से सभी वार्डों मे पेयजल पानी आपूर्ति किये जा रहे परंतु टेंकर से पानी आपूर्ति लोगों के लिए ऊंट के मुंह मे जीरा साबित हो रही है। दो तीन दिनों मे बिजली व्यवस्था मे सुधार नहीं की गई तो लोगों के सामने पानी की बहुत बडी संकट खडी हो जायेगी।