
कोरिया। पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल पांडव पारा सहक्षेत्र झिलमिली के सरकारी क्वार्टर को निशाना बनाते हुए एक रात में चार घरों में चोर सेंधफोरी कर नगदी सहित कपड़े चोरी कर ले उड़े। चोर लगातार कोयलांचल में चोरी के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अब चोरों के हौसले बुलंदी पर हैं।
जो पुलिस व एसईसीएल गार्ड सहित सुरक्षा सैनिकों के पोल खोलते हुए ठेंगा दिखा रहे हैं जो पुलिस सहित एसईसीएल प्रबंधन के लिए परेशानी का सबब बन हुआ है तो वहीं चोरों को नही पकड़ पाने से पूरे कोयलांचल में असुरक्षा व भय की स्थिति निर्मित हो गई है जिससे कालरीकर्मी सेंधफोरी की ऐसी घटनाओं से काफी चिंतित है हालांकि पटना पुलिस ने मामला दर्ज कर डॉग स्क्वायड के सहारे जांच में जुट गई है। एसईसीएल पांडवपारा के विराट नगर के चार क्वार्टर में सोमवार की रात खिडक़ी के नीचे सेंधफोरी कर चोरों ने लगभग नगदी सहित 50 हजार की चोरी की है।कॉलरी कर्मी हरिराम के यहां से 19000 रुपए नगद,धर्मसाय के यहां पीछे की खिडक़ी तोडक़र अंदर घुसकर साड़ी चोरी कर ली।मोहरसाय के यहां से आधार कार्ड, पैन कार्ड और लगभग दस हजार कैश राशि ले उड़े।वहीं बड़े बाबू के क्वार्टर में छेनी से सेंध लगा रहे थे तभी कुत्ता भौंकने लगा जिससे चोर फुर्र हो गए।चोरी के इस घटना की लिखित शिकायत पटना थाना में की गई जिसके बाद पटना पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू की।वही साथ में आए डॉग स्क्वायड टीम ने भी जांच पड़ताल की लेकिन पुलिस को चोरी की कोई सुराग नहीं मिल सका है लेकिन चोरों को पकडऩे पुलिस की टीम जुटी हुई है फिलहाल चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं।जांच में डीएसपी रविकांत सहारे,थाना प्रभारी अनिल सोनवानी, एएसआई लवांग सिंह सहित पुलिस के टीम सक्रिय है। न्यू बी टाइप क्वार्टर नंबर 73 में मंगलवार की रात्रि छेनी,हथौड़ी व कटर के सहारे डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक मनोज सिंह के क्वार्टर में सेंधफोरी का प्रयास चोरों के द्वारा किया गया।ये अलग बात है कि चोरी की घटना को अंजाम नही दे सके।जिसकी लिखित शिकायत शिक्षक ने पटना थाना में किया है।इस मामले की पुलिस जांच अभी नही कर सकी है तब तक सोमवार की बीती रात चार क्वार्टर को निशाना बनाते हुए को चोरों ने लगभग 50 हजार की चोरी सेंध लगाकर कर ली है। जुलाई में झिलमिली खदान में मैनेजर के पद पर कार्यरत संदीप यादव के बी टाइप ऑफिसर कॉलोनी में उनके क्वार्टर के पीछे पक्की दीवार में सेंधमारी कर चोरों ने अलमारी तोडक़र कीमती आभूषण सहित लगभग 10 लाख की चोरी की थी लेकिन 10 माह बीत जाने के बाद भी चोरों को आज तक पुलिस नही पकड़ सकी। बीते सितंबर माह में कॉलरीकर्मी देवचंद के क्वार्टर में सेंधमारी कर नगद 70 हजार रुपए सहित सोने की मंगल सूत्र, पायल,बाली, लॉकेट, व बच्चो के कपड़े चोरी कर ले गए जिसे पुलिस आज तक नही पकड़ सकी। कॉलरीकर्मी के सुरक्षा हेतु पांडव पारा में पुलिस सहायता केंद्र खोला गया था ताकि किसी अप्रिय स्थिति में पुलिस उनके बीच मौजूद रहे लेकिन बीते तीन चार माह से पुलिस सहायता केंद्र भी बंद है।तो वहीं एसईसीएल के सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं लेकिन चोरों को इससे तनिक भी फर्क नहीं पड़ता बल्कि धड़ल्ले से लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
























