कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत चैतमा वन परिक्षेत्र में तेंदुए के शिकार संबंधी सनसनीखेज मामले को वन विभाग के अफसर डॉग स्क्वायड की मदद से सुलझाने में जुट गए हैं। अफसरों के मुताबिक इस मामले में कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। जिसके सहारे तस्करों की गिरफ्तारी आज शाम तक होने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तेंदुए को जहर देकर मारने की भी पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमंडल के चैतमा रेंज के राहा बीट के कक्ष क्रमांक 25 में बुधवार को एक तेंदुए की लाश मिली थी। जिसके दांत, खाल, नाखून सहित कई अंग गायब थे। जिससे तेंदुए के अंगों की तस्करी की संभावना जताई जा रही थी। चूंकि मामला गंभीर था इसलिए सूचना मिलते ही बिलासपुर सीसीएफ प्रभात मिश्रा, कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत सहित आला अफसर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। इसके लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। जांच के दौरान वन अफसरों को सुराग मिले हैं। जिसमें स्थानीय लोगों के मामले में शामिल होने की बात सामने आने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी में टीम जुट गई है।