कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के कसनिया में पिछली रात्रि चोरी के नाकाम प्रयास से जुड़े मामले में पुलिस की टीमें काम कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्तर पर जो जानकारी मिली है उसने पुलिस को जांच की दिशा दी है। पुलिस की एक टीम दूसरे जिले के लिए भी भेजी गई है।
पुलिस ने कान्हा स्टोर्स में पिछले हिस्से से घुसकर चोरी करने के मामले को लेकर आईपीसी की धाराओं में जुर्म दर्ज किया है। इससे पहले चोरों ने सामने के हिस्से की शटर का ताला तोडऩे का प्रयास किया। सेंटर लॉक ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया जिसके बाद चोरों ने पिछले हिस्से से घुसकर अपनी योजना पर काम किया। अचानक मकान मालिक की नींद खुलने के बाद चोर यहां से भाग निकले। उनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने बताया कि मौके का जायजा लेने, फुटेज खंगालने के साथ-साथ पुराने मामलों में नामजद आरोपियों की कुंडली का अध्ययन करने के साथ कुछ अपडेट मिले हैं। इनपुट के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। एक टीम को इसी सिलसिले में दूसरे जिले के लिए रवाना किया गया है। संभव है कि जल्द ही इस प्रकरण में संलिप्त तत्वों का खुलासा हो सकेगा।