जबलपुर में दो युवकों ने रील बनाने पुल से नर्मदा में लगाई छलांग, दो घंटे बाद निकला दोनों का शव

जबलपुर: रील बनाने की चाहत ने दो युवकों की जान ले ली। युवक तिलवारा के छोटे पुल से नर्मदा में छलांग लगाने का वीडियो बनाने गए थे। मोबाइल चालू कर युवक नर्मदा में कूद गए और गहरे पानी में खो गए। उन्हें दो घंटे तक तलाश किया गया जिसके बाद दोनों युवकों का शव मिला। घटना के बाद एक युवक का छोटे पुल से छलांग लगाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। पुलिस ने शवों का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया।

RO No. 13467/9