एसडीएम कार्यालय का शेड धराशाई, पिकअप में आ गिरा

बलरामपुर। सुबह से उमस भरी गर्मी के बीच देर शाम जिला मुख्यालय बलरामपुर सहित आसपास के क्षेत्र में मौसम ने करवट ली। अचानक तेज हवाएं चलनी शुरू हुई। उसके कुछ देर बाद कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। इसी दौरान एसडीएम दफ्तर का छज्जा भरभरा कर वाहन रखने के शेड में जा गिरा। इससे शेड भी गिर गया और उसके नीचे खड़ा एसडीएम का शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त हुआ। जिस दौरान घटना हुई, उस समय बलरामपुर एसडीएम अपने कार्यालय में शासकीय कामकाज में व्यस्त थे। शेड के आसपास कोई नहीं था, इस कारण सभी ने राहत की सांस ली।

RO No. 13467/9