
नईदिल्ली, २1 मई ।
गुजरात में एक चायवाले को आयकर विभाग ने 49 करोड़ के जुर्माने का नोटिस भेजा है, यह जानकर वह हैरान रह गया। दरअसल, चाय विक्रेता खेमराज दवे के खाते में 34 करोड़ रुपये के अवैध ट्रांजेक्शन्स को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह नोटिस भेजा है। इसके पहले भी दवे को दो नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अंग्रेजी भाषा न जानने के कारण उन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया। जब तीसरी बार अगस्त 2023 में भी नोटिस आया तो वह इसे लेकर वकील सुरेश जोशी के पास चले गए और पूरा मामला जाना। जोशी ने बताया कि यह नोटिस उन्हें वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 के दौरान अवैध लेनदेन को लेकर लगाई टैक्स पेनाल्टी का है। वहीं, उनके अकाउंट में ऐसा कोई ट्रांजेक्शन नहीं था, इसलिए उन्होंने पाटन में एक इनकम टैक्स अधिकारी से मुलाकात की और पूरी बात बताई। इसके बाद आईटी अधिकारी ने उन्हें बताया कि किसी और ने उनके नाम पर खाता खोलकर इसका इस्तेमाल किया है।


















