
नईदिल्ली, २५ मई ।
सिओल। सिंगापुर एयरलाइंस ने विगत दिनों हुई टु?र्ब्यलेंस की घटना के बाद उड़ान के दौरान सीटबेल्ट नियमों में बदलाव किया है। गत मंगलवार को लंदन से सिंगापुर जा रहा सिंगापुर एयरलाइंस का एक विमान सीवियर टु?र्ब्यलेंस की चपेट में आ गया था। घटना में एक ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई थी और 60 यात्री घायल हो गए थे।सिंगापुर के प्रसारक चैनल न्यूज एशिया ने एयरलाइंस के हवाले से बताया कि अब हम टुब्र्युलेंस के लिए और अधिक सतर्क रुख अपना रहे हैं। इसमें सीट बेल्ट का चिह्न दिखने पर गर्म पेय अथवा खाना नहीं परोसना भी शामिल है।गुरुवार को एयरलाइंस ने कहा था कि सीट बेल्ट का चिह्न दिखने पर चालक दल के सदस्य भी बैठ जाएंगे और सीट बेल्ट बांधेंगे। एयरलाइंस ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हम अपनी प्रक्रियाओं की समीक्षा जारी रखेंगे।
इधर, सिंगापुर के परिवहन मंत्री ची हांग टैट ने बताया कि कॉकपिट वाइस रिकॉर्डर एवं फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर से मिली जानकारी की जांच करना शुरू कर दी है।बता दें कि गत मंगलवार को टब्युलेंस की चपेट में आए सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में दो वर्षीय मासूम समेत 22 यात्रियों की रीढ़ की हड्डी और छह लोगों के सिर में गंभीर चोट आई है। 20 यात्री अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं। हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं।