चना का नहीं मिला आवंटन इसलिए हितग्राहियों को नहीं हो पा रहा वितरण

कोरबा। जिले के उपभोक्ताओं को इस बार चना का वितरण नहीं हो पा रहा है। आदिवासी जिलों में राज्य शासन राशन कार्डधारी को 2 किलो चना देती है,लेकिन इस बार राज्य शासन से ही चना का आवंटन नहीं हुआ है। इसके कारण पिछले महीने से ही कई दुकानों में वितरण नहीं हो पाया। जिले में 553 उचित मूल्य की दुकानें हैं। जहां से 3 लाख 36 हजार उपभोक्ताओं को राशन दिया जाता है।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगे होने की वजह से अभी नए राशन कार्ड नहीं बन रहे हैं। पिछले महीने हर उपभोक्ता को दो महीने का एक साथ चावल वितरण किया गया था। इसकी वजह से इस महीने लोग चना, शक्कर और नमक लेने ही पहुंच रहे हैं। लेकिन चना का वितरण नहीं हो पा रहा है। सहायक खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी का कहना है कि शासन स्तर से ही चना का आवंटन नहीं मिला है। जैसे ही पहुंचेगा वैसे ही वितरण भी किया जाएगा।

RO No. 13467/9