जांजगीर – चांपा। अविभाजित जांजगीर चांपा जिले के दस स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को प्रधानमंत्री स्कूल्स फार राईजिंग इंडिया (पीएमश्री) स्कूल के लिए चयन किया गया है। इसमें जांजगीर चांपा के चार और सक्ती जिले के छह स्कूल शामिल है। दोनों जिले के इन स्कूलों का चयन यू डाइस के माध्यम से पंजीयन के लिए किया गया है। पिछले वर्ष खोले गए पीएमश्री स्कूल में एक भी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल नहीं थे मगर इस बार खोले जा रहे नए स्कूलों में सभी हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल है।
पीएमश्री स्कूलों में दूर – दराज, ग्रामीण, पिछड़े इलाकों के स्कूली छात्रों को भी महानगरों के बड़े निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित अनिवार्य पाठ्यक्रम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, अच्छे ट्रेनिंग प्राप्त शिक्षक, लर्निंग आउटकम, वोकेशनल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप की सुविधा मिलेगी। केंद्र स्तर पर स्कूलों का चयन किया गया है। इसके बाद सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने – अपने क्षेत्र के चयनित स्कूलों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन तैयार किया और शिक्षा विभाग के तरफ से राज्य सरकार को भेजा गया है। पूर्व में विकासखंड के माध्यमिक और हायर सेकेंडरी स्कूल का चयन पीएम श्री स्कूल के लिए किया जाना था मगर केंद्र सरकार ने इसके लिए जो निर्धारित मापदंड तय किए थे उस हिसाब से जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल अपात्र हो गए थे।
वहीं जो स्कूल केंद्र के मापदंड में खरे उतर रहे थे उन स्कूलों को राज्य सरकार ने स्वामी आत्मानंद स्कूल बना दिया था। अब दोनों जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का चयन कर पीएमश्री स्कूल का टैग दिया गया है। अब स्कूलों को इंफ्रास्ट्रक्चर, लैब समेत अन्य सुविधाओं के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार 60 और केंद्र सरकार 40 प्रतिशत खर्च उठाएगी। प्रति स्कूल 45 लाख से 60 लाख रुपये खर्च कर इंफ्रास्ट्रक्चर समेत सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
ग्रामीण स्कूलों को 60 और शहरी को 75 अंक से अधिक
इसमें पाठ्यक्रम, पढ़ाने का तरीका, टीचर ट्रेनिंग, छात्र-छात्राओं की संख्या, छात्राओं को शिक्षा से जोडऩे के लिए महत्वपूर्ण काम, छात्र व पालक संतुष्ट हैं या नहीं, मिड-डे मील, शिक्षक, प्राचार्य काम करते हैं या नहीं समेत अन्य मापदंड शामिल हैं। इन छह मापदंडों के आधार पर स्कूलों को एक प्रश्न पत्र के फारमेट में भरकर आवेदन किया गया है। जिसमें कुल 153 अंकों में से उनकी प्रस्तुति के आधार पर अंक दिए गए हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों को 60 अंक और शहरी क्षेत्र के स्कूलों को 75 अंक हासिल करना था। समिति के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेज दिया गया है। सभी स्कूलों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
इन स्कूलों का किया गया है चयन
पीएमश्री योजना के तहत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बलौदा , स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल क्रमांक 1 जांजगीर, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बम्हनीडीह , स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खिसोरा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मालखरौदा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल हसौद, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल डभरा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सक्ती और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जैजैपुर का चयन किया गया है।
दोनों जिले के दस स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों का चयन प्रधानमंत्री स्कूल्स फार राईजिंग इंडिया पीएमश्री के लिए किया गया है। बीईओ और जिला स्तर की टीम के निरीक्षण के बाद इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है।
आर के तिवारी
डीएमसी, समग्र शिक्षा जांजगीर चांपा