इंदौर। सीता सोरने ने जामताड़ा में एक सभा को संबोधित कर परिवार में मचे घमासान को सार्वजनिक कर दिया। उन्होंने देवरानी कल्पना सोरेन पर तंज कसते हुए उन्हें दो नंबरी बहू बता दिया। उन्होंने कहा कि यह दो नंबरी बहू नहीं चलेगी। वह झामुमो के अध्यक्ष दिसोम गुरु शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी व असली बहू हैं। वह बहू नंबर वन हैं।