बतौली। बतौली में इन दिनों फिर से चोरी की घटनाएं हो रही है। देर रात लोग आते हैं और सडक़ किनारे घर के सामने खड़ी गाडिय़ों की बैटरी, जेक, टूल्स और अन्य सामान निकाल कर ले जाते हैं । पिछले दो हफ्ते से ऐसे घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है । मामले की सूचना बतौली पुलिस को दी गई है। प्रभावित लोगों ने सीसी कैमरे की फुटेज की जांच कर धर पकड़ करने पुलिस से गुहार लगाई है। बतौली में इन दिनों घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों के पार्ट्स निकालने की घटनाएं लगातार हो रही है, और ये घटनाएं हतप्रभ करने वाली है। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मुख्य मार्ग बतौली में घर के सामने खड़ी गाडिय़ों से पार्ट्स निकालने की वारदातें हो रही हैं । दो हफ्ते पहले बतौली मुख्य मार्ग और नदी पारा के एक व्यापारी के वाहन से देर रात चोरी की घटना हुई। 22 मई को नवनीत पिता सुनील गुप्ता के ट्रैक्टर से भी पार्ट्स निकाले गए। नवनीत ने बताया कि उन्हें इस बात का अंदेशा था ,क्योंकि चोरी की घटनाएं पहले भी लगातार हो रही थी इसलिए उन्होंने दोनों ही ट्रैक्टर्स की बैटरी निकाल लिए थे । बावजूद इसके स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ लोग आए और एक लंबा सा आदमी बाहर निकला । उसने दोनों ट्रैक्टर की जैक और अन्य टूल्स रात लगभग तीन से चार बजे के बीच निकाल लिए। इन घटनाओं की सीसी कैमरे की फुटेज बतौली पुलिस को उपलब्ध कराई गई है ।मामले की सूचना भी थाने में दी गई है। नवनीत ने बताया कि लगातार एक ही सफेद स्कॉर्पियो देर रात बतौली क्षेत्र में आती है। उसमें से एक लंबा आदमी निकलता है और घटना को अंजाम देता है ।स्कॉर्पियो के आगे पीछे नंबर प्लेट गायब है । इस घटना से ग्रामीण ग्रामीण सकते में हैं। लगातार बढ़ती चोरियों की वजह से घर के सामने वाहन रखना खतरे से खाली नहीं है। चोर गाडिय़ों के बैटरी , स्टेपनी , साइलेंसर , जैक, टूल बॉक्स , पाना पेचकस यहां तक कि गाडिय़ों के विल कैप तक निकाल के ले जा रहे हैं। लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। बतौली में इससे पहले भी चोरी की कई बड़ी घटना हुई है जिनका आज तक कुछ पता नहीं चल पाया है। ऐसे मामलों में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। फरवरी के महीने में बतौली के ही देवरी रोड स्थित ज्वेलरी शॉप के मलिक के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई थी ।इसके बाद चोरों ने ज्वेलरी के खाली डब्बे भी घर के पास फेंक कर अपनी दबंगई दिखाई थी ।बावजूद इसके चोर अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं ।उधर कुछ साल पहले बतौली के स्टेट बैंक से एक करोड़ की चोरी हुई थी जिसकी भी पतासाजी अभी तक नहीं हो पाई है और आरोपित फरार है।