खतरे से खाली नहीं है बगबुढ़वा चौक को पार करना

सक्ती। नगर से लगे ग्राम बगबुढ़वा चौक एनएच 49 में दिन भर भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। चौक इतना खतरनाक है कि यहां से गुजरने के दौरान भारी वाहन के चालक हार्न नहीं बजाते हैं तो दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। इस चौक में कई बार पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी है।
बगबुढ़वा चौक को लेकर ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को ध्यान दिला चुके है मगर सिर्फ आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। चौक के चारों तरफ सडक़ है। चौक पर जांजगीर – चांपा , सक्ती, रायगढ़, कोरबा चारों दिशाओं से चारों जिल की ओर से भारी वाहनों का आवागमन होते है। यहांसे गुजरते समय जरा सी चूक होने पर वाहन चालक और राहगीर दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।
विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने इस चौक पर लाईट एवं दुर्घटना रोकने उपाय करने की मांग अधिकारियों से कर चुके हैं। अधिकारी आकर चौक का निरीक्षण करते हैं और आश्वासन देकर चले जाते है। चौक के पास ही विभिन्न् प्रकार की दुकाने रोड के उपर लगती है। चौक के पास कोई बडी दुर्घटना न हो एवं यहां लगने वाली दुकानों को किसी दूसरे जगह स्थानांतरित करें। चारो ओर सिंग्नल लगाई जाय जिससे कोई बड़ी दुर्घटना न हो सके।

RO No. 13467/9