दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने मानहानि केस में भेजा समन

इंदौर। दिल्ली सरकार में मंत्री व आप नेता आतिशी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मानहानि के मामले में समन भेजा है। उनको 29 जून को कोर्ट के सामने पेश होना है। दरअसल, आतिशी ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने दिल्ली सरकार को गिराने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश की है। उनके आरोपों के खिलाफ भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी पर मानहानि का केस दर्ज कराया था।भाजपा नेता और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि आप की आरोप लगाओ और भाग जाओ की पुरानी आदत है। वे झूठे आरोप लगाते रहते हैं और सोचते हैं कि उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। मानहानि मामले में एसीएमएम राउज एवेन्यू ने आतिशी को 29 जून को तलब किया है।

RO No. 13467/9