E-Paperदेश-विदेश गद्दा गोदाम में आग लगने से जिंदा जले 2 लोग By Abhishek Agrawal - May 29, 2024 Share WhatsAppFacebookTwitter रायपुर। राजधानी के गोंदवारा स्थित गद्दा गोदाम में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इस भीषण आग में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही एक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है. दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही. × RO No. 13467/9