
कोरबा। एसईसएल कर्मचारियों और उनके परिजनों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए भारी भरकम सेटअप और फंड से तैयार किये गए कोरबा के केंद्रीय अस्पताल का कोई लाभ संबंधित लोगों को नहीं मिल पा रहा है। अधिकांश मामलों में यहां से मरीजों को रेफर करने की स्थिति निर्मित हो रही है। सूत्रों ने बताया कि यहां पर कई चिकित्सक प्रबंधन की ओर से दिए गए हैं। जिनमें से कुछ का ध्यान एसईसीएल से मासिक वेतन और शहर के ही निजी अस्पतालों से निजी प्रेक्टिस के बदले मोटी कमाई करने पर है। यह बात अलग है कि कंपनी अन्य मामलों में डॉक्टरों को एनपीए का लाभ देती है। डॉक्टर प्राइवेट प्रेक्टिस करने पर भी अनुचित लाभ ले रहे हैं।



















