
बेंगलुरु। यौन शोषण के आरोपों में घिरे जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना बेंगलुरु लौट आए हैं। सेक्स स्कैंडल में नाम आने के बाद प्रज्वल 27 मई को जर्मनी भाग गए थे। वह 35 दिन बाद भारत लौटे हैं। शुक्रवार को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर फ्लाइट के उतरने के कुछ देर बाद SIT ने कस्टडी में ले लिया। उन्हें सीआईडी ऑफिस लाया गया है। वहीं, कर्नाटक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हारिस नलपद ने प्रज्वल का भारत से बाहर जाने का कार्यक्रम बीजेपी द्वारा प्रायोजित बताया। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद उन्हें (प्रज्वल रेवन्ना) को रायनयिक पासपोर्ट के साथ बाहर भेजा गया।
प्रज्वल रेवन्ना को CID दफ्तर में रातभर रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक सांसद से पहले पूछताछ की जाएगी। उसके बाद मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। रेवन्ना को 24 घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश किया जाएगा। जहां पुलिस कस्टडी की मांग करेगी। इसके साथ ही जेडीएस नेता का फॉरेंसिक टीम ऑडियो सैंपल लेगी। जिससे पता लगेगा कि अश्लील वीडियो की आवाज प्रज्वल की है या अन्य की। प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न के अब तक दो मामले दर्ज हो चुके हैं। बीते दिनों प्रज्वल ने एक वीडियो मैसेज जारी किया था। जिसमें उन्होंने 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होने की बात कहीं थी। यौन शोषण के कई वीडियो वायरल होने के बाद सांसद पिछले महीने देश छोड़कर भाग गए थे। एसआईटी के कहने पर इंटरपोल ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था। 28 अप्रैल को प्रज्वल रेवन्ना के घर काम करने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने एचडी रेवन्ना और उनके बेटे पर यौन शौषण का आरोप लगाया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रेवन्ना उसे गलत तरीके से छूते थे और साड़ी की पिन निकाल देते थे। एफआईआर के मुताबिक, महिलाएं जब रसोई घर में काम करती थीं। तब प्रज्वल पीछे आकर पकड़ लेते थे।