
चांपा। जिला उद्योग संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने विगत सोमवार 27 मई को कलेक्टर आकाश छिकारा से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौपकर लघु उद्योगो के संचालन में झूठी एवं आधारहीन भ्रामक खबर फैलाकर अवैध रूप से वसूली करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
जिला उद्योग संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर आकाश छिकारा से मिला। उद्योग संघ प्रतिनिधियों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में पैसे लोग सक्रिय है जो लघु उद्योगों के संचालन में झूठी, आधारहीन व भ्रामक खबर फैलाकर अवैध रूप से वसूली करने का कार्य कर रहे है। प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर का ध्यान अपने 2 मई के पत्र की ओर भी आकृष्ट कराते हुए बताया कि कतिपय लोग लघु उद्योग तथा नवीन उद्योगो की स्थापना पर झूठी, आधारहीन व भ्रामक खबर फैला कर लघु उद्योग की स्थापना को हतोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। इन सबके पीछे उद्देश्य जनहित की बजाय उद्योग संचालक से अवैध वसूली होता है। प्रतिनिधिमंडल ने ऐसे शिकायतकर्ताओं तथा व्यक्ति विशेष पर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए कहा कि झूठी खबरो के आधार पर उद्योगों के खिलाफ कोई कार्यवाही न कर पैसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए जो लघु उद्योगो के संचालन को हतोत्साहित करने का प्रयास कर अवैध वसूली में लिप्त रहते है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रतीक अग्रवाल, निकेत अग्रवाल, जे.एन. द्विवेदी आदि शामिल थे।