
सक्ती। शहर में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला सक्ती थाना का है। आरोपित युवक पिछले दो साल से सिल सिलेवार एक एक कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहा था। आरोपित को पकडऩे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
जानकारी के अनुसार रोहित अग्रवाल पिता कपुर चंद अग्रवाल वार्ड क्रमांक 15 के 11 – 12 नवंबर के मध्य किराना दुकान के गल्ला में रखे तीस जहजार रूपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया। इसके बाद शरद कुमार अग्रवाल पिता शिव कुमार अग्रवाल के बाराद्वार रोड़ स्थित शिव आटो पार्टस के दुकान से 29 फरवरी की रात्रि दुकान के दराज में रखे नकदी 70 हजार हजार रूपये एवं कुछ चांदी के सिक्के पुजा वाला लक्ष्मी गणेशी की मूर्ति को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। इसी तरह नरेश अग्रवाल पिता विष्णुदायाल अग्रवाल 11 – 12 अप्रैल की रात्रि इलेक्ट्रानिक दुकान के गल्ला में रखे 20 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
गुलाब चंद अग्रवाल पिता स्व. विनोद कुमार अग्रवाल वार्ड क्रमांक 8 हटरी चौक सक्ती के किसान बीज भंडार से 14- 15 अप्रैल की रात में दुकान के गल्ला में रखे लगभग 12 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया । सभी मामलों में पुलिस भादवि की धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही थी। एसडीओपी मनीष कंवर के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की जा रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पुरेनापार सक्ती निवासी देवा यादव पिता बजरंग यादव ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है और उस पैसे को वह पार्टी और शौक पूरा करने में खर्च कर रहा है। पुलिस ने आरोपित युवक देवा यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
चोरी के पैसों से आरोपित देवा यादव ने एक बाइक क्रमांक सीजी 11 बीजे 9187 एवं एक स्कूटी होण्डा कम्पनी का क्रमांक सीजी 11 बी जे 8626, एक फ्रिज समसंग कम्पनी, एक नग छोटा कुलर, टेंट का पर्दा, डिसको लाईट 8 नग, 2 नग एंड्रोईड मोबाईल सहित कीमती 2 लाख 58 हजार रूपये का सामान खरीदा था। पुलिस ने आरोपित के पास से उपरोक्त सामाग्री को जब्त किया है।