रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 30 किमी दूर अभनपुर में शनिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यात्रियों से भरी एक चलती यात्री बस में अचानक से आग लग गई और बस देखते ही देखते धू-धू कर जल उठी। लेकिन गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा हो इससे पहले ही बस में सवार सभी यात्री दरवाजे से निकल कर भागने में सफल हो गए। बस सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि बस में रखा यात्रियों का सामान पूरी तरह से जल गया। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बस सवार यात्रियों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पा लिया। हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि रेडिएटर में ओवर हीटिंग के कारण बस में आग लग गई और देखते ही देखते 5 से 20 मिनट में पूरी बस धू-धू कर जल उठी। बस सवार यात्रियों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पा लिया। हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि रेडिएटर में ओवर हीटिंग के कारण बस में आग लग गई और देखते ही देखते 5 से 20 मिनट में पूरी बस धू-धू कर जल उठी।