
जांजगीर – चांपा। नगर पालिका जांजगीर नैला ने शहर को हराभरा बनाने के लिए लाखों रूपये खर्च कर सडक़ किनारे और डिवाइडर पर बड़ी संख्या में पौधे लगाए हैं। लेकिन, इनकी देखरेख में लापरवाही बरती जा रही है। भीषण गर्मी के बाद भी पेड़ पौधों को जिंदा और हराभरा रखने के लिए पानी नहीं डाला जा रहा है। इसके चलते कचहरी चौक से लेकर बीटीआई चौक और कलेक्टोरेट मोड़ से जिला पंचायत मोड़ तक डिवाइडर में लगाए गए पेड़ पौधे सूखते जा रहे हैं। जो पेड़ पौधे लगाए गए हैं उसे बचाने की तरफ तो ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बल्कि बरसात में पौधरोपण जोर दिया जा रहा है।
शहर के मुख्य सडक़ विवेकानंद मार्ग, कलेक्टोरेट रोड के डिवाइडर में लगे पौधे सूख चुके हैं या फिर सूखकर खत्म होने के कगार पर आ चुके हैं। वजह नगर पालिका इन्हें लगाकर इनकी देखरेख करना ही भूल गया है। लंबे समय से इन्हें पानी ही नहीं दिया गया है। ऐसे में पौधे सूखते ही जा रहे हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत तो शहर के कचहरी चौक से बीटीआई चौक तक लगाए गए पौधों का है। दो साल पहले पौधों को पानी देने के लिए डिवाइडर के अंदर पाइप लाइन बिछाया गया था। जिससे दो साल तक एक भी पेड़ नहीं सूखे थे मगर इस बार सूध नहीं ली जा रही है जिसके चलते पौधे सूख रहे हैं।
इसी तरह कलेक्टोरेट रोड में लगाए गए पौधों का भी यही हाल है। जहां के 60 फीसदी से ज्यादा पौधे सूख कर खत्म हो चुके हैं। वहीं शेष पौधे पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये भी जल्द ही सूख कर खत्म हो जाएंगे। मुख्य मार्ग होने के कारण यहां रोजाना कलेक्टर, एसपी सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों का लगातार आना जाना लगा रहता, बावजूद इसके अब तक जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इन सुख रहे पेड़ पौधों पर नहीं पड़ती है। सुंदरीकरण के नाम पर लाखों रूपये खर्च कर लगाए गए पौधे विभागीय लापरवाही के चलते सूखने लगे हैं।
टैंकर से डाला जा सकता है पानी
दो साल पहले तक पेड़ पौधों को पानी देने के लिए डिवाइडर में पाइप लाइन नहीं बिछाया गया था तो टैंकर के माध्यम से ही पानी डाला जाता था। मगर इस बार पाइप लाइन में खराबी का बहाना बनाकर नगर पालिका के जिम्मेदारों ने पेड़ पौधों को गर्मी में पानी ही नहीं दिया जिसके चलते पेड़ पौधे मुरझाने लगे हैं। कई पेड़ तो पूरी तरह सूख भी गए हैं। जब तक पाइप लाइन की खराबी की मरम्मत नहीं हो जाती है तब तक टैंकर के माध्यम से पानी डाला जा सकता है।
ग्रीन जोन में पेड़ो की अवैध कटाई, प्रशासन मौन
कुछ साल पहले कलेक्ट्रेट चौक से कलेक्टर आफिस जाने वाली मुख्य मार्ग जो ग्रीन जोन घोषित कर सडक़ किनारे अर्जुन, नीम, गुलमोहर जैसे पेड़ लगाये थे, वहीं प्रशासन द्वारा पेड़ो की सुरक्षा के लिए लाखों रूपये खर्च कर बकायदा फेंसींग तार भी लगाया गया था, मगर अब विभागीय उदासीनता के चलते जमीन दलालो द्वारा बेखौफ़ ग्रीन जोन में लगे पेड़ो को काटकर रोड़ बनाया जा रहा। भूमाफियाओ द्वारा फिर से शासकीय जमीन पर लगे लगभग दो दर्जन से अधिक पेड़ों को काटकर रास्ता बनाने की तैयारी में है। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन मौन है।
कचहरी चौक से बीटीआई चौक तक डिवाइडर में लगाए गए पाइप में कुछ खराबी आ गई है जिसके चलते पेड़ पौधों को पानी नहीं दिया जा रहा है। शीघ्र मरम्मत कराकर पेड़ पौधोंको पानी दिया जाएगा। इसी तरह कलेक्टोरेट मार्ग के डिवाइडर में लगे पेड़ पौधों में भी टैंकर के माध्यम से पानी डलवाया जाएगा।
प्रहलाद पांडेय
सीएमओ
नगर पालिका जांजगीर नैला