कोरबा। जिले के अंतिम छोर पर स्थित वनाचंल क्षेत्र मोंरगा में नवतपा के अंतिम दिन बीती रात जमकर बारिश हुई जिससे भीषण गर्मी से परेशान क्षेत्र के लोगों को कुछ राहत मिली है। यहां निवासियों ने बताया कि बारिस बीती रात 2 बजे के लगभग शुरू हुई और लगभग 1 घंटे तक जमकर बरसा इस दौरान सडक़ किनारे गड्डे पानी से भर गया देर रात हुई जमकर बारिश से लोगो ने गर्मी से राहत महसूस की है। इससे पहले नवपता में पड रही गर्मी के कारण लोग काफी हलाकान थे। पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया था। तापमान बढऩे के कारण एसी कुलर तथा पंखे काम नही कर रहे थे। और लोग भारी परेशान थे। उन्हें गर्मी से राहत के लिए प्री मानसूनी बारिश का इंतजार था। जो रात में हुई जमकर कर बरसा से पूरा गया। बरसा ने लोगों को राहत दिलाया है।