
कोरबा। देश की सभी सीटों के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे. देश में 1,224 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. यहां काउंटिंग होगी. मतगणना प्रक्रिया में करीब 22 लाख अधिकारी शामिल हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. रुझान सुबह 11 बजे से आने लगेंगे.
वहीं प्रेक्षक श्री प्रेम सिंह मीणा,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत सहित राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज सुबह आईटी कॉलेज कोरबा मतगणना से पूर्व स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया…यहाँ से ईवीएम (कंट्रोल यूनिट) मतगणना कक्ष में निर्धारित समय पर ले जाई जाएगी…