
कोरबा। जिले के एक सराफा व्यापारी को विश्वास में लेकर उसके साथ छल करने के उद्देश्य से स्वयं अवैध लाभ अर्जित करने नकली सोना देकर 6,50,000 रुपये एवं 45,000 रूपये का सोने का जेवर ले गया है। ठगी में मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।बताया जा रहा हैं की प्रार्थी पी.पी. काम्पलेक्स मेन रोड, जमनीपाली में बाबा श्याम ज्वेलर्स के नाम से स्वर्ण ज्वेलर्स बनाने और विक्रय करने का काम करता है। नवंबर 2023 में पहली बार एक व्यक्ति उसके पास आया और छोटे कम कीमत के स्वर्ण आभूषण बनवाकर चला गया। उसके बाद लगातार दुकान में आता था और पुराने जेवर तुड़वाकर नये डिजाईन के ज्वेलर्स बनवाकर ले जाता था। उसके साथ एक महिला एवं दो लडक़े भी आते थे जिसे वह अपनी बहू, पुत्र एवं भतीजा बताता था। इस प्रकार नियमित रूप से आने और बात करने में व्यवसायी को अपने विश्वास में ले लिया। आगे बताया की 05 जनवरी को वह व्यक्ति पुन: दुकान आया और 10-10 ग्राम के 15 पीस लाकेट कुल वजन 150.800 ग्राम को दिखाकर कहा कि, इस जेवर को तोडक़र नये जेवर गढ़वाना है। उक्त लाकेट को पहले भी ला चुका था जिसकी जांच पूर्व में की गई थी और उसे सही होना पाया था। उस वक्त उसने सोने को वापस ले लिया था कि 5 जनवरी को पुन: वही सोना देखकर जांच करता उससे पहले ही उसने बातों में उलझा दिया इसलिए जांच नहीं कर सका। उसके बाद व्यापारी ने 45,000 रूपये का एक जेवर और 6 लाख 50 हजार रूपये नगदी अपने मित्र से मांगकर दिया था। वह व्यक्ति रूपयो की जरूरत बता रहा था। इसके चार दिन बाद उक्त पुराने सोने को तोडक़र नया जेवर बनाने के उद्देश्य से कसौटी पर कसा तो उक्त जेवर सोने के नहीं थे तब छले जाने का अहसास हुआ। इसके पश्चात् उसको ढूंढने का प्रयास किया गया जो नहीं मिला। उसके दुकान में आने का सी.सी. टी.व्ही. फुटेज भी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उनके विरुध्द धारा 34, 420 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।