
कोरबा। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत गेरांव में अधिकतर जल स्त्रोत सूख गए है। हैंडपंप से पानी नहीं निकल रहा है,जिससे ग्रामीणों को पीने के साथ ही निस्तार के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कोरबा में पड़ रही भीषण गर्मी ने पानी की समस्या को काफी बढ़ा दिया है,खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में,जहां जलस्त्रोत सूखने के साथ ही हैंडपंप और नलों से पानी निकलना बंद हो गया है। 40 डिग्री के तापमान के बीच सही ढंग से पानी नहीं मिलने के कारण आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत गेरांव का कुछ ऐसा ही हाल है जहां गांव में रहने वाली महिलाओं को पांच किमी का फासला तय कर पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है,कि हर साल उन्हें पानी की समस्या से दो चार होना पड़ता है लेकिन समस्याओं का समाधान करने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए पचंायत प्रतिनिधीयों के साथ ही प्रशासन को ध्यान देने की जरुरत है ताकी ग्रामीणों को इस तरह से परेशान ना होना पड़े।