नईदिल्ली, 0८ जून ।
2024 का लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी को स्ला और स्पेसएक्स के सीईओ, एलन मस्क ने बधाई दी। टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में रोमांचक काम करने की उम्मीद करता हूं।उनके ट्वीट से साफ पता चलता है कि एलन मस्क की कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए तैयार हैं। वहीं, बता दें कि एलन मस्क कुछ दिन पहले भारत का दौरा करने वाले थे लेकिन अंत समय में उनका दौरा रद्द हो गया।आम चुनावों में जीत हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वैश्विक नेताओं की ओर से बधाई संदेश मिलने का सिलसिला जारी है। इस क्रम में पीएम को तुलसी भाई ने भी बधाई दी है। इस पर मोदी ने भी उन्हें धन्यवाद दिया है। दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधानम गेब्रेसस 2022 में जब गुजरात में आयोजित वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार सम्मेलन में भाग लेने आए थे, तो उन्होंने पीएम मोदी से अपने लिए कोई गुजराती नाम रखने का अनुरोध किया था।इस पर पीएम ने कहा था कि एक गुजराती के रूप में मैं आपको तुलसी भाई कहूंगा। आम चुनावों में मोदी की जीत के बाद डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने एक्स पर पोस्ट किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा चुने जाने पर बधाई। मैं आशा करता हूं कि सबके लिए स्वास्थ्य की खातिर डब्ल्यूएचओ और भारत के बीच घनिष्ठ सहयोग जारी रहेगा। इस पर मोदी ने जवाब दिया, धन्यवाद मेरे मित्र तुलसी भाई! डब्ल्यूएचओ के साथ भारत का सहयोग एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के हमारे ²ष्टिकोण को बढ़ावा देता है। इसके अलावा पीएम मोदी ने स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति वियोला एमहर्ड और इंडोनेशिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो को भी चुनाव में जीत पर बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया।लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नरेंद्र मोदी को इस दौरान पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। राष्ट्रपति भवन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी नौ जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे।इससे पहले संसद के सेंट्रल हॉल में आज एनडीए की बैठक हुई। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुना गया। संसद के सेंट्रल हॉल में हुई एनडीए की इस बैठक में सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए।