
कोरबा। बरेठ समाज की संभागीय बैठक सक्ती के सिहूठ में आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा समाज को आगे बढ़ाने सभी कार्यकर्ता मिल जुल कर प्रयास करेगेें। संभागीय अध्यक्ष रौशन बरेठ ने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने की जरूरत है। इसके लिए सभी लोगों को आगे बढक़र सहयोग करना होगा। समाज के भीतर जागरूकता का अभाव है। कोरबा जिलाध्यक्ष विलाप राम कर्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में समाज को और आगे ले जाने के लिए ईकाईयो को भी सहयोग मिल रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष कर्ष ने भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए कोरबा जिले से प्रदीप सोनसर्वा, सदानंद बरेठ, मोहन कर्ष, गिरधारी बरेठ, प्रवीण रजक, संतोष कर्ष, दिग्बंर कर्ष सहित अनेको कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।