1 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए कोल लेवी घोटाले के 6 आरोपी

रायपुर। विशेष न्यायाधीश एसीबी/ईओडब्लू EOW ने कोयला लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग मामले के छह आरोपियों को न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है। सभी को 1 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है । इनमें हेमंत जायसवाल, चंद्र प्रकाश जायसवाल भी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में अवैध कोल लेवी वसूली का मामला ईडी की रेड में सामने आया था। दावा है कि, कोल परिवहन में कोल व्यापारियों से वसूली करने के लिए ऑनलाइन मिलने वाले परमिट को ऑफलाइन कर दिया गया था। खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक आईएएस समीर बिश्नोई ने 15 जुलाई 2020 को इसके लिए आदेश जारी किया था। इसके लिए सिंडिकेट बनाकर वसूली की जाती थी। पूरे मामले का मास्टरमाइंड किंगपिन कोल व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को माना गया। जो व्यापारी 25 रुपए प्रति टन के हिसाब से अवैध रकम सूर्यकांत के कर्मचारियों के पास जमा करता था। उसे ही खनिज विभाग पीट पास और परिवहन पास जारी करता था। इस तरह से स्कैम कर कुल 570 करोड़ रुपए की वसूली की गई।

RO No. 13467/10