
लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बहुचर्चित बिकरू प्रकरण के मुख्य आरोपित व हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (अब मृत) और उसकी पत्नी रिचा दुबे समेत गिरोह के अन्य सदस्यों के विरुद्ध लखनऊ की विशेष कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया है। ईडी के अनुसार, कोर्ट ने आरोपपत्र पत्र का संज्ञान ले लिया है। ईडी विकास दुबे व उसके गिरोह की कुछ अन्य संपत्तियों को भी जल्द जब्त करने की तैयारी कर रहा है। ईडी पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके विकास दुबे और उसके गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रहा है। ईडी की जांच में सामने आया था कि विकास दुबे विभिन्न अपराधों में संलिप्त था और काली कमाई से कई संपत्तियां जुटाई थीं।