
बलौदाबाजार, २५ जून ।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार आगजनी व उपद्रव की घटना में करीब 12 करोड़ के नुकसान का अनुमान है। वहीं पीडि़तों को बीमा कंपनी से राशि मिलना शुरू हो गई है। दस्तावेज रिकवरी के लिए भी टीम बनाई गई है। उक्त जानकारी संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल ने दी। कलेक्टर एसपी ने 10 जून को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित कलेक्ट्रेट में हुई आगजनी की घटना के बाद की जा रही कार्रवाई और भविष्य की रणनीति के संबंध में जानकारी दी।
कलेक्टर ने बताया कि आगजनी की घटना से अब तक के आकलन में करीब 12 करोड़ रुपये क्षति का अनुमान है, जिसमें संयुक्त जिला कार्यालय भवन, जिला पंचायत कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील एवं पंजीयन कार्यालय भवन, वाहन, उपकरण, फर्नीचर शामिल हैं। नगर में हुई अन्य क्षति का आकलन जारी है। कलेक्टर ने बताया कि घटना में वाहनों को हुई क्षति के लिए बीमा कंपनियों से राशि दिलवाई जा रही है, जिसमें अब तक आठ वाहन स्वामियों को बीमा राशि मिल चुकी है और करीब 23 प्रकरण प्रक्रियाधीन है। कलेक्टर ने बताया कि घटना में लगभग 240 निजी व शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें पूरी तरह जले 31 निजी व शासकीय चार पहिया वाहन, 60 दोपहिया वाहन, 27 क्षतिग्रस्त चार पहिया वाहन एवं लगभग 122 क्षतिग्रस्त दो पहिया वाहन शामिल हैं। जिन निजी वाहनों के बीमा नही हैं उनका मूल्यांकन कराया जा रहा है।