
चापा। स्थानीय रेलवे स्टेशन के आगे कोरबा रोड़ पर निर्मित वाय शेप आकार के ओव्हर ब्रिज के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी किये जाने का परिणाम यह हो रहा है कि इसके उपर मुख्य ज्वाइंट के पास से सरिया बाहर आकर किसी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। इस ओव्हर ब्रिज का निर्माण पूरा होकर इसे प्रारंभ हुए एक वर्ष से उपर हो गया है। और इतने कम समय में ही ओव्हर ब्रिज क्षतिग्रस्त होकर इसका सरिया बाहर आ गया है। इस तरह सरिया का बाहर आना ओव्हर ब्रिज निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह पैदा कर रहा है। ज्ञात हो कि इस आरओबी का निर्माण ले-देकर किसी तरह 9 वर्ष में पूरा हुआ। इसके बाद इसके कोरबा मार्ग की ओर की रिटर्निंग वाल बाहर धसकने लगी। इसकी किसी तरह मरम्मत करने के बाद ओव्हर ब्रिज पर आवागमन चालू हो पाया। यह ओव्हर ब्रिज कही-कही पर दब भी गया है और इस पर निर्मित गड्ढे इस पर से गुजरने वाले वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा रहे है।
पिछले कुछ दिनों से निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी के फलस्वरूप इसके मुख्य जाइंट के पास सरिया बाहर निकलने लगे है जो किसी बड़े हादसे को निमंत्रण देते प्रतीत हो रहे है। कोरबा रोड निवासी रूपेश गर्ग ने बताया कि इसके निर्माण के दौरान ही ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार किये जाने की शिकायत मोहल्लेवासियों द्वारा ओव्हर ब्रिज से बाहर झाँक रहा सरिया कलेक्टर, स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों से की गई थी लेकिन किसी ने भी निर्माण गुणवत्ता पूर्ण कराये जाने की ओर ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम यह सामने आ रहा है कि इसके उपर से झांक रहा सरिया किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। भविष्य में इस सरिया के उपर से किसी वाहन के गुजरने पर यदि टायर फड जाता है तो वाहन के अनियंत्रित होकर ओव्हर ब्रिज के नीचे गिरने की पूरी संभावना है। निर्माण में हुई गड़बड़ल के अलावा ठेकेदार द्वारा मलबा इसके नीचे छोड़ दिया गया है जिससे मोहल्लेवासी परेशान है। इसके अतिरिक्त इसके कोरबा और बिर्रा छोर की प्रकाश व्यवस्था आये दिन बाधित रहती है। इसके कारण ओव्हर ब्रिज पर आये दिन अंधेरे का साम्राज्य रहता है। इससे भी दुर्घटना की आशंका है।