
अकलतरा। अकलतरा तहसील कार्यालय परिसर में स्थित शौचालय में गंदगी पसरी है। इसके कारण लोग इसका उपयोग नहीं कर पाते।अकलतरा तहसील परिसर में लोग बड़ी संख्या में राजस्व मामले एवं अन्य न्यायलयीन कार्य के लिए आते हैं। दूर-दूर से आए ग्रामीणों मेंपुरुष एवं महिलाएं भी शामिल होती हैं मगर इस परिसर में शौचालय की स्थिति बदाहाल है। नियमित सफाई नहीं होने से यह उपयोग लायक नहीं है। वकीलों द्वारा भी सफाई के लिए अधिकारियों को जानकारी दी गई है मगर इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे अधिवक्ताओं को भी परेशानी हो रही है। लोगों की मांग है कि यहां सुविधायुक्त शौचालय बनाकर किसी संस्था को संचालन के लिए दिया जा सकता है। इससे किसी को रोजगार भी मिल सकता है मगर इस पर ध्यान देने वाले कोई नहीं है। इस संबंध में तहसील अधिवक्ता संघ के धनराज सिंह चौहान का कहना है कि तहसीलदार को अवगत कराया गया था। परंतु इस पर कोई ठोस पहल नहीं की गई। शौचालय की नियमित सफाई नहीं हो रही है। पूर्व तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मोती कुर्रे का कहना है कि एसडीएम एवं तहसीलदार को अवगत कराने के बाद भी शौचालय की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं अधिवक्ता उमाशंकर सिंह का कहना है कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया हैलेकिन तहसील एवं सिविल न्यायालय में शौचालय की सफाई और रख रखाव पर ध्यान नहीं दिया जाता।
तहसीलदार प्रियंका बंजारा ने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा मेरे संज्ञान में सुलभ की सफाई से संबंधित व्यवस्था की जानकारी दी गई थी।
जल्दी सफाई के संबंध में व्यवस्था दुरुस्त करा दी जाएगी।