
करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी स्टेशन के पास एक रेल हादसा हो गया। यहां एक मालगाड़ी के कुल आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी दिल्ली से अमृतसर जा रही थी। करनाल पुलिस के इंस्पेक्टर दिनेश ने हादसे को लेकर कहा कि आज सुबह करीब 4 बजकर 40 मिनट पर हमें सूचना मिली कि करनाल के तरावड़ी स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जबकि दो पहिए निकल गए हैं। मालगाड़ी कैसे पटरी से उतरी इसकी जांच चल रही है। करनाल में तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें अमृतसर-नई दिल्ली रेल मार्ग प्रभावित हो गया है। रेलवे की ओर से इस हादसे के कारण पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22429), शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497) को रद कर दिया गया है, जबकि नई दिल्ली अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029) और आम्रपाली एक्सप्रेस (15707) को वाया शाकुर बस्ती, जाखल, धुरी से रवाना की गई।