हजारों लोगों ने लिया भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में हिस्सा
जांजगीर नैला। भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के इस पावन अवसर पर जांजगीर नैला शहर में भव्य उत्सव के साथ रथ यात्रा निकाली गई ।जहां हजारों की संख्या में संख्या में महिलाएं एवं सभी वर्ग के लोग इस शहर के भव्य रथयात्रा को देखने पहुंचे थे। जिसकी सफलता को लेकर सभी ने उत्साह मनाया । यह रथयात्रा वृंदावन भक्ति कुटीर के द्वारा निकल गई थी जिसमें स्कान से जुड़े लोगों ने विशेष अपनी योगदान देते हुए इस पूरे कार्यक्रम में भजन, कीर्तन किये तथा उनके भक्तिमय वातावरण से लोग उत्साह पूर्वक पूरे रास्ते में झूमते एवं नाचते गाते रहे हैं। यह रथ यात्रा जांजगीर के केरा रोड स्थित मां संतोषी मंदिर के सामने से निकाली गई एवं इसका समापन अग्रसेन भवन में किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं एवं युवतीयां विशेष आवरण तथा विशेष वस्त्र पहनकर इस कार्यक्रम में पधारी थी। यह जगन्नाथ का रथ उत्सव शहर के लिए एक अनोखा एवं उत्साह दायक रहा है जिसकी सराहना सभी के द्वारा की गई। जिसमें वृंदावन भक्ति कुटीर के लोगों द्वारा विशेष भूमिका अदा की गई। जगन्नाथ स्वामी का यह रथयात्रा स्कूली बच्चों एवं के लिए बहुत ही उत्साह, उमंग का रहा है जो पूरे यात्रा में बड़े ही उत्साह के साथ नाचते, झूमते एवं लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे हैं ।
इसमें महिलाओं की भी भूमिका हम रही हैं जिसमे विशेष कर कन्याएं जो कृष्ण के भक्ति में भक्ति रस में डूब कर पूरी तरह से इस यात्रा में हरे कृष्ण, हरे राम, के के धुन में नाचते रही हैं। जगन्नाथ स्वामी जी की प्रतीमा सबको अपनी और आकर्षित करते रहा है। जगन्नाथ स्वामी जी के रथ यात्रा के दौरान लोग भीड़ में घुसकर जहां अपनी आस्था प्रकट करते हुए रथ को खींचते एवं धकेलते रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रास्ते की सफाई के लिए अनेकों लोगों ने झाड़ू तक भी लगाए। इतना ही नहीं बल्कि इस महापर्व के अवसर पर अनेक भक्तों द्वारा जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया। इतना ही नहीं बल्कि पधारे हुए लोगों के लिए जगह-जगह शीतल पेय जल की भी व्यवस्था भक्तों द्वारा की गई थी। इस पूरे यात्रा में जहां कई लोग नारियल पानी, कोल्ड ड्रिंक, तथा आइसक्रीम भक्तों को बांटे तो वहीं दूसरी ओर हलवा एवं मीठे आदि का प्रसाद जगह-जगह वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रतीक गुप्ता, मनोज पांडे, उमेश राठौर, गजानंद अग्रवाल, मनोज राठौर, नवीन राठौर, राहुल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पत्रकार सीताराम नायक, विनोद बंसल, गणेश सिंघानिया,संजय अग्रवाल, परमेश्वर राठौर, सुधीर झाझडिया, अमर सुल्तानिया, सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।