
एसईसीएल पंपहाउस कालोनी में हुई थी घटना
कोरबा। कोयला कंपनी के पूर्व कर्मचारी के पंपहाउस कालोनी स्थित आवास पर घुसकर कई सामानों की चोरी करने के मामले में सीएसईबी चौकी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी इसी इलाके के रहने वाले बताए गए हैं। मामले में पूछताछ के साथ अगली कार्यवाही की जा रही है।
जून के अंतिम सप्ताह में इस घटना के बारे में पता चला था। पंपहाउस कालोनी के एक आवास में पूर्व कर्मचारी सैय्यद कमर अली निवासरत हैं। 4 वर्ष पहले उनका सेवाकाल समाप्त हो चुका है। उन्होंने एसईसीएल की आवास सुविधा नहीं छोड़ी है। खबर के मुताबिक जून की शुरूआत से भी पहले वे एमपी के बालाघाट स्थित अपने घर गए हुए थे। लंबे समय के लिए बाहर जाने के बारे में न तो पड़ोसियों को बताया गया और न ही पुलिस को। कई दिनों तक आवास के सूना होने की जानकारी शातिर चोरों को मिली तो उन्होंने निगरानी करने के साथ मौका पाकर हाथ साफ कर दिया। पूर्व कर्मी के मकान में रखे कूलर, फ्रीज, आलमारी, आरओ और अन्य सामान को पार कर दिया गया। अली के कोरबा लौटने पर उसे चोरी की घटना की जानकारी हुई जिस पर पुलिस को शिकायत की गई। इस मामले को हल करने के लिए पुलिस ने जोर लगाया। कई स्तर पर जांच के बाद आसपास में ही रहने वाले 4 संदिग्धों का पता चला। उन्हें दबोचकर पूछताछ की गई तो मामला सच निकला। उन्होंने स्वीकार किया कि इस आवास से सामानों को पार करने में उन्होंने भूमिका निभाई। चोरों के खिलाफ पुलिस ने पहले ही मामला दर्ज कर लिया था। उक्तानुसार अगली कार्यवाही की जा रही है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।