एनएच और अन्य मार्गों पर निगरानी तेज
कोरबा। सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिले में अभियान जारी है। किसी भी कीमत पर ढिलाई न बरती जाए, इस पर ध्यान दिया जा रहा है। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ धारा 185 की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
पिछले दिनों कवर्धा सहित कई स्थानों पर हुई बड़ी घटनाओं में लोगों की मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है। कोरबा में एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस काम कर रही है। बताया गया कि वर्तममान में नेशनल हाइवे के अलावा अन्य प्रमुख मार्गों पर निरंतर निगरानी के साथ जांच-पड़ताल की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस की टीम को एल्कोमीटर व अन्य संसाधन के साथ लगाया गया है। ऐसे मामलों में चालकों की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का काम किया जा रहा है कि वे सामान्य स्थिति में वाहन चला रहे हैं या फिर उन्होंने एल्कोहल का इस्तेमाल किया है। जांच में सुनिश्चित पैरामीटर से ज्यादा एल्कोहल की उपस्थिति का पता चलने पर मामले बनाने के साथ वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। अभियान के अंतर्गत चालकों को समझाईश देने का काम भी जारी है कि वे सामान्य हालत में पूरी सतर्कता बरतते हुए वाहन चलाएं ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों की जिंदगी पर भी कोई आंच न आने पाए।
दो वर्ष में रिकार्ड मौत
पुलिस ने पिछले दिनों सडक़ दुर्घटना और मृतकों की संख्या को लेकर जानकारी सार्वजनिक की थी जिसमें बताया गया था कि वर्ष 2022 और 2023 में अप्रत्याशित रूप से हादसे हुए और उनमें 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस वर्ष जनवरी से अब तक दुर्घटनाओं का ग्राफ कम हुआ है। इसे और कैसे कम किया जाए यह कोशिश है।