
कानपुर। प्रेमी के किसी और युवती से शादी करने की जानकारी मिलने पर प्रेमिका समाजसेवी संस्था की महिलाओं के साथ एक दिन पहले उसके घर पहुंच गई। हंगामा करने पर प्रेमी के परिजनों ने उसे भगा दिया, जिसके बाद पीडि़ता ने गुरुवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक, बर्रा थाना क्षेत्र निवासी युवती चार साल पहले एक शादी में क्षेत्र के युवक से मुलाकात हुई थी। युवती ने बताया कि इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ और युवक ने उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिनों से युवक ने फोन उठाना बंद कर दिया। जानकारी करने पर पता चला कि गुरुवार को वह उन्नाव बांगरमऊ की युवती से शादी कर रहा है। इस पर बुधवार को प्रेमिका समाज सेवी संस्था की महिलाओं को लेकर उसे घर पहुंच गई, जहां काफी देर बहस और हंगामा हुआ।आरोप है कि प्रेमी के परिजनों ने उन लोगों को धमकी देकर भगा दिया। गुरुवार को प्रेमिका बर्रा थाने पहुंचे और तहरीर दी। बर्रा थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
—————-