कोरबा । करतला के पास गांव में बुधवार को दो गुट आपस में भिड़ गए। इसमें से एक गुट ने एक नाबालिग को अंगार में धक्का दे दिया। नाबालिग बुरी तरह झुलस गया।उन्हें जिला मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह घटना करतला थाना क्षेत्र के नोनबिर्रा गांव की है. पुलिस ने इस पूरे मामले में 8 लडक़ों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी नाबालिग हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, मोहर्रम के अवसर पर ताजिया रैली निकालने के दौरान दो गुटों में मारपीट हुई. इस दौरान यह घटना घटी है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. नाबालिग के झुलसने की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। सभी 8 आरोपियों के खिलाफ धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। सभी को जेल भेज दिया गया है।