
शिवालयों में की जा रही तैयारी
कोरबा। पवित्र श्रावण मास की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ यह मास प्रारंभ होगा। कुल पांच सोमवार इस अवधि में पड़ेंगे। इस दौरान होने वाले अनुष्ठान के लिए कोरबा नगर और जिले के शिवालयों में तैयारी की जा रही है। भले ही देव सैनी एकादशी के साथ एक लंबी अवधि के लिए मांगलिक कार्यों पर प्रतिबंध लग गया है लेकिन श्रावण महीने में भगवान शिव का अनुष्ठान वातावरण को खास बनाएगा। शहर से लेकर उपनगर और ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिरों में एक महीने तक कई धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। इसके लिए मंदिर प्रबंधन समितियां और क्षेत्र के नागरिक तैयारी में जुटे हुए हैं। जिन स्थानों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति होती है वहां कुछ अलग प्रबंध करने की तैयारी है। भागवताचार्य पंडित दशरथ नंदन द्विवेदी ने बताया कि इस बार श्रावण मास में सर्वार्थ सिद्धि योग की उपस्थिति है जो इसे सबसे महत्वपूर्ण बनाता है। उन्होंने बताया कि भगवान शिव की आराधना करने के लिए सामान्य नियम पालन करना ही पर्याप्त है। भक्ति और भावना दो ऐसे प्रमुख आयाम है जिनका समन्वय करने मात्र से कोई भी साधक भगवत कृपा प्राप्त कर सकता है। श्रावण मास में कोरबा जिले के सर्वमंगला घाट के अलावा नरसिंह गंगा से हनुमानगढ़ कटघोरा और जलेश्वर महादेव तक कांवर यात्रा करने को लेकर लोग उत्साह दिखाते हैं। कोरबा में कांवरिया संघ के अलावा कई संगठन ऐसे हैं जो यात्रा के दौरान भक्तों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हैं।