
मुंबई। उत्तर प्रदेश में कांवड़ रूट पर दुकानों का नाम और दुकानदार का नाम बताने वाले योगी सरकार के आदेश पर राजनीति गरमा रही है। अब इसकी आंच मुंबई तक बहुत गई है। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने योगी सरकार के आदेश पर निशाना साधा। उन्होंने इसको देश में विभाजन पैदा करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा इन आदेशों के जरिए देश में विभाजन पैदा करना चाहती है। यह हमारी एकता खत्म को करेगा, जिससे किसी लाभ नहीं मिलने वाला है। आपने दुकानों को जाति और धर्म के आधार पर नेमप्लेट लाने का आदेश दिया है। आप क्या चाहते हैं कि यह देश विभाजित हो जाए।
राउत ने आगे कहा कि शिवसेना हिंदुत्व को आदर्शन मानती है, लेकिन समाज के बीच दरार नहीं पैदा कर सकते हैं। कांवड़ यात्रा, अयोध्या, काशी और मथुरा हमारे लिए गर्व का विषय हैं। भाजपा आखिर कब तक हिंदू-मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान के विषय पर राजनीति करती रहेगी।