
गरियाबंद लगातार झमाझम बारिश के चलते जिले के प्रसिद्ध चिंगरा पगार जलप्रपात में रविवार को सैलानियों का भारी भीड़ रही। सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद वन कर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं। चिंगरापगार जलप्रपात में बरसात के मौसम में लगातार सैलानियों की भीड़ बढ़ते जा रही है। वहीं वन विभाग द्वारा सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद कर्मचारियों की ड्यूटी चिंगरा पगार के प्रवेश से लेकर वाटरफॉल तक लगाई गई है।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष अचानक रपटे में बाढ़ आ जाने के कारण स्थिति काफी बिगड़ गई थी। जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा तय समय के अनुसार शाम 4 बजे जलप्रपात से निकलना होगा। झरने और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आने वाले बेतहाशा भीड़ और सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह फैसला लिया गया है। ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले में स्थित चिंगरा पगार जलप्रपात राजधानी रायपुर से लगभग 75 किमी की दूरी पर स्थित है। जंगल के बीचों-बीच पहाड़ों से घिरा हुआ चिंगरापगार जलप्रपात लगभग 110 फीट ऊंचाई से गिरता हुआ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। आसपास के लोगों के लिए यह पसंदीदा पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है।