
बलौदा। आंगनबाड़ी केंद्रों के रिक्त पदों में सहायिका व कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए दावा आपत्ति सूची चस्पा होने के पूर्व परियोजना कार्यालय के भृत्य द्वारा अभ्यर्थियों से राशि वसूली के लिए फोन कर कार्यालय बुलाया जा रहा है। इससे भर्ती प्रक्रिया में प्रश्न चिन्ह लग रहा है। पात्र अभ्यर्थियों को भी संदेह है कि उनकी नियुक्ति हो पाएगी या नहीं ।
बलौदा ब्लाक के एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत लगभग 32 आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों में सहायिका व कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया है। लगभग तीन माह पूर्व भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी अभी तक दावा आपत्ति के लिए सूची महिला बाल विकास विभाग में चस्पा नहीं की गई है। मेरिट सूची तैयार हुए लगभग एक सप्ताह हो गया है।
सूची बनने के बाद महिला बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय से वहां के पदस्थ भृत्य के द्वारा आवेदन करने वाली महिलाओं से फोन पर संपर्क कर आफिस आने को कहा जा रहा है। एक अभ्यर्थी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें कार्यालय बुलाया गया था और कहा गया था कि चयन के लिए 90 हजार रूपए लगेगा। आधी राशि एडवांस देना होगा और शेष राशि चयन के बाद देना पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगर नाम बता दी तो उनका चयन नहीं होगा। जो अभ्यर्थी पैसे की व्यवस्था नहीं होने के कारण कार्यालय नहीं पहुंचे उन्हें दोबारा काल कर बुलाया जा रहा है। उनसे यह भी कहा जा रहा है कि अगर वे नहीं आए तो दूसरे अभ्यर्थी का चयन हो जाएगा।
इन गांवों में होनी है भर्ती
बलौदा ब्लाक के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद पर भर्ती हो रही है। इनमें बलौदा नगर वार्ड नं 13 में सहायिका , ग्राम कोसमन्दा में कार्यकर्ता, कोरबी में सहायिका, महुदा (ब) सहायिका ,अमलीभाठा बक्सरा में कार्यकर्ता ,पंतोरा में सहायिका,बहेराडीह में सहायिका,जावलपुर में सहायिका व कार्यकर्ता ,बालपुर में कार्यकर्ता ,कुरदा मेंकार्यकर्ता ,सिवनी (च) में3 पद सहायिका, बिरगहनी में सहायिका, बुडग़हन ,हरदी विशाल,नगपुरा, जावलपुर ,रसोटा ,झर्राडीह भिलाई ,अंगारखार ,करमा ,देवरी ,पुरैना ,बोकरेल ,घाठा देई खोहा ,जोबी कुली पोटा ,कुदरी ,मड़वा और बसन्तपुर में सहायिका और बावडेरा लछनपुर में कार्यकर्ता के पद पर भर्ती की जाएगी।
पात्र अपात्रों की सूची तैयार हो गई है। महिला एवं बाल विकास कार्यालय द्वारा इसे सूचना पटल पर चस्पा किया जाना है अभी तक हो जाना था।
आकाश सिंह
सीईओ जनपद पंचायत बलौदा
कार्यालय के किसी कर्मचारी द्वारा कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए फोन से राशि मांगे जाने व कार्यालय बुलाए जाने की जानकारी नहीं है। मंगलवार को कार्यालय पहुंचकर इसकी जानकारी लेंगी।
लक्ष्मी राव वाकोड़े
परियोजना अधिकारी
एकीकृत महिला व बाल विकास परियोजना बलौदा