
जनकपुर। एमसीबी जिला के जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाड़ाखोह में सोमवार की सुबह भोर में करीब 4 बजे हुए विवाद के बाद दोनो पक्षों में चली लाठी डंडा में आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिनमे 02 लोगों का सिर फट गया। वहीं दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
ग्राम खाड़ाखोह निवासी तानु जोगी ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई को सुबह भोर में करीब 4 बजे मेरे घर के पास रोड में ग्राम सलाइहा निवासी राकेश जोगी व लाला जोगी मेरे साढू की लडकी यशोदा को साथ में लेकर आए थे। यशोदा का करीब 1 महीना से दिमागी हालत ठीक नहीं होने से झाड फूक ईलाज कराने की बात को लेकर मेरी पत्नी से झगडा विवाद कर बोले की यशोदा को ठीक करो कहकर मां बहन की बुरी बुरी गाली गलौज देने लगे और राकेश जोगी व लाला जोगी बांस के डण्डा से मेरी पत्नी को मारने लगे मैं बीच बचाव करने लगा तो मेरे सिर व बांया पैर के जांघ में मारपीट किये है। जिससे मेरे सिर में चोंट लगकर खून निकला है। मेरी पत्नी दुलारी जोगी उर्फ पुनईया को भी राकेश जोगी के द्वारा बांस के डण्डा से कुल्हा में मारपीट किया है। जिससे उसे भी चोट लगा है। राकेश जोगी और लाला दोनो जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। उक्त घटना को पड़ोस के बाबूलाल, रामकरण, गणेश, धनपत व अन्य लोग देखे सुने व बीच बचाव किये है। वहीं दूसरे पक्ष में रोशनी सिंह ने थाना में बताया कि मेरी बहन यशोदा जोगी का दिमाकी हालत ठीक नहीं होने के कारण उसे झाड़ फूंक इलाज करने के लिए मेरी मम्मी चित्रवती, हर प्रसाद, दिनबंधु जोगी ग्राम सरईया से खाडाखोह मेरे घर आए थे। और आज सुबह 4 बजे घर की डेहरी में बने चबूतरे में बैठे थे। इस समय तानू जोगी आया और हम लोगों को बुरी बुरी गालियां देने लगा और बोला कि पगली को मेरे यहां क्यों लेकर आए हो और हमारे ऊपर टांगी से हमला कर दिया। इस झगड़े के बाद दोनों पक्षों के घायलों को पड़ोसियों की मदद से जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया जहां उनका इलाज किया गया, इसके बाद रोशनी जोगी को रिफर कर दिया गया। वहीं जनकपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के बताये अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।