जांजगीर। स्व. बिसाहूदास महंत की 46 वीं पर बीडी महंत उद्यान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें दोपहर 2.18 बजे डॉ. चरणदास महंत सांसद ज्योत्सना महंत सूरज महंत पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने उनकी प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया। कबीर संध्या में महेंद्र राठौर और साथियों ने मनमोहक भजन की प्रस्तुति देकर लोगों को बांधे रखा।
दो घंटे चले कार्यक्रम चला। इसका संचालन विवेक सिसोदिया व आभार प्रदर्शन नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल ने किया। इस अवसर पर वैद्यनाथ चंद्राकर, अशोक अग्रवाल, रघुराज प्रसाद पांडे, लक्ष्मण मुकीम, आशीष सिंह, राजेंद्र शुक्ला, विजय केशरवानी, अर्जुन तिवारी, गुलजार सिंह, दिनेश शर्मा, रमेश पैगवार विवेक सिसोदिया रफीक सिद्दीकी, प्रिंस शर्मा, कमलेश बाबा, राजेंद्र शुक्ला, डॉक्टर परस शर्मा, सभापति रामविलास राठौड़, विष्णु यादव, राधे थवाईत, लोचन साहब नारायण सोनी सत्यनारायण देवांगन, पवन मोदी, बजरंग डीडवानिया, नीता थवाईत, शकुंतला खरे, सीमा शर्मा, कौशल्या कमलेश, आशा दीवान, अरुण राणा, अशोक अग्रवाल, हर प्रसाद साहू, शिशिर द्विवेदी, संतोष शर्मा सुनील साधवानी, राजेश अग्रवाल, किशन सोनी, गोरगी तिवारी, परमेश्वर निर्मले, दिनेश महंत, राजा सिद्दीकी, पंकज शुक्ला नागेंद्र गुप्ता, अवधेश गुप्ता व केपी राठौर उपस्थिति थे।
कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को बांटी गई ट्रायसाइकिल कार्यक्रम में डॉ. महंत ने मोटराइज्ड टायसायकल रामकुमारी कश्यप चापा, गौतम सूर्यवंशी भाटापारा नैला, हर प्रसाद बरेठ, हरनारायण कल्याण, ट्रायसायकल गोपाल सूर्यवंशी सरखो, राजेश लहरे कुलीपोटा को बांटा। इसके अलावा 100 लोगों को साल, स्मृति चिह्न व श्रीफल से सम्मानित किया।