
सक्ती। बीडी महंत की पुण्यतिथि पर शहर के स्व. बिसाहू दास महंत उद्यान में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत ने स्वयं उपस्थित होकर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में बाबूजी को पुष्पांजलि अर्पित की। जिले सहित विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि आज परम पूज्य बाबूजी की पुण्यतिथि पर उनके द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए दिए गए योगदान को कभी नहीं भूला सकते। सक्ती के बिसाहूदास महंत उद्यान में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री नोबेल कुमार वर्मा, त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, नरेश गेवाडीन, श्यामसुंदर अग्रवाल, दिगंबर प्रसाद चौबे, उगेंद्र अग्रवाल पप्पू, रीना गेवाडीन, ठाकुर गुलजार सिंह, आनंद अग्रवाल, गिरधर जायसवाल , पिंटू ठाकुर, अलका जायसवाल, मनोज जायसवाल, पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय, गीता देवांगन, मेनका जयसवाल, हरिश्चंद्र अग्रवाल, अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल, रिक्की सेवक आदि मौजूद थे।