कोरिया पटना। कोरिया जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंश का देखरेख अभिशाप बन कर रह गया है जिला प्रशासन कोरिया के लाख प्रयासों के बावजूद भी गो पालक अपने मवेशियों को सडक़ पर छोड़ देते हैं जिससे मवेशियों सहित वाहन चालकों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है इस क्षेत्र में विशेष जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है जिससे आए दिन सडक़ में हो रहे दुर्घटनाओं से जान माल की रक्षा की जा सके। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पटना के आदर्श चौक पर दुर्घटना से घायल गाय का ईलाज मोबाईल वैटनरी यूनिट बैकुन्ठपुर द्वारा किया गया। यही हाल शहर की प्रमुख सडक़ों सहित चौक चौराहों में मवेशियों का जमावड़ा रहता है व आए दिन दुर्घटनाऐं हो रही है, गुरूवार को आदर्श चौक में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गाय के पीछे के दोनों पैर टूट गई जिससे गाय बुरी तरह से घायल हो गई जिसका ईलाज मोबाईल वेटनरी यूनिट बैकुन्ठपुर की डाक्टर प्रीती पाण्ड़ेय, आलोक साहू आदि ने किया। मगर उपचार के बाद भी गाय अभी तक स्वस्थ नहीं हो पाई है हालांकी पिछले 4 दिनों से घायल गाय का ईलाज चल रहा है।