
बिश्रामपुर। आनलाइन ठगी की लगातार घटित हो रही वारदातों के बीच इस बार साइबर ठगों ने कमलपुर सिलफिली ग्राम निवासी एक सेवानिवृत प्रधान पाठक् को करीब छह लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया है। पहले पीडि़त रिटायर हेड मास्टर का साप्ताहिक बाजार से मोबाइल चोरी हुआ और फिर आरोपित ने उनके फोन पे की यूपीआई आइडी के जरिए उनके बैंक खाते से 28 बार में करीब छह लाख रुपये पार कर दिए। जयनगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी रिपोर्ट ग्राम कमलपुर निवासी रिटायर हेडमास्टर रमेश कुमार विश्वास ने जयनगर थाना में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे 18 जुलाई की शाम को साप्ताहिक बाजार सिलफिली में सब्जी खरीदने गए थे। जहां उनका मोबाइल चोरी हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल का पता नही चल सका था। इसी बीच उन्होंने 24 जुलाई की सुबह सिलफिली स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से दो हजार रुपये का आहरण किया, तो बैलेंस शीट में उनके खाते में बैलेंस काफी कम दिखा। इस पर उन्होंने स्टेट बैंक की सूरजपुर शाखा जाकर अपने खाता बैंक स्टेटमेंट निकलवाया, तब पता चला कि अज्ञात आरोपित द्वारा उसके मोबाइल को चोरी करने उपरांत उनके फोन पे की यूपीआई आइडी के जरिए 18 से 24 जुलाई के बीच आठ खातों में करीब 28 ट्रांजेक्शन के माध्यम से पांच लाख 90 हजार सात सौ रुपए आहरित कर लिए हैं। ठगी का शिकार रिटायर हेड मास्टर रमेश विश्वास की रिपोर्ट पर जयनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (1) व आईटी एक्ट की धारा 66 (सी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आनलाइन ठगी को लेकर निरंतर प्रकाशित हो रही खबरों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद जिले में आनलाइन ठगी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। काफी चतुर साइबर अपराधियों के झांसे में आकर पढ़े लिखे लोग भी ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। वहीं साइबर अपराधी ऑनलाइन ठगी के लिए नए-नए तरीकों का इजाद कर रहे हैं। अधिकांश मामलों में अपराध दर्ज नहीं होने और दर्ज अधिकांश मामलों में पुलिस के आरोपितों तक नहीं पहुंच पाने की वजह से साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
























