
बलरामपुर। जिले की वाड्रफनगर पुलिस ने नर्सिंग की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपित प्रमोद कुमार (26) के विरुद्ध नर्सिंग की छात्रा ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया था। बाद में आरोपित छात्रा को जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस के अनुसार छात्रा प्रतिदिन बस से नर्सिंग कालेज आना-जाना करती है। घटना दिवस दो जुलाई को बस छूट जाने पर आरोपित ने मोटर साइकिल से नर्सिंग कालेज तक छोड़ देने का झांसा दिया। छात्रा उसके झांसे में आ गई। दोनों पहले से परिचित भी थे। मोटरसाइकिल में बैठाकर लाते समय रास्ते में उसने मोटरसाइकिल रोक दी। नर्सिंग छात्रा से शादी का वादा किया। छात्रा के मना करने के बाद भी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता को जंगल में ही छोडक़र वह भाग गया था।18 जुलाई को छात्रा ने शादी के लिए बोला तो आरोपित उससे मारपीट करने लगा। छात्रा को उसने जान से मारने की धमकी भी दी। तब छात्रा ने पुलिस से घटना की शिकायत की। महिला सुरक्षा से संबंधित प्रकरण होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक शिव पटेल ,श्रीकांत यादव सक्रिय रहे।
























