
चांपा। शहीद नंदकुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ से संबंध अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा में दिनांक 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम मनाया गया । जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता की प्रतिमा का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के पी कुर्रे एवं प्राध्यापक गण के द्वारा पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ।प्राचार्य महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक बताये जिसमे जम्मूकश्मीर में पाकिस्तानियो के द्वारा कैसे घुसपैठ के रूप में आये जिनको भारतीय वीर योद्धा द्वारा युद्ध मे विजय प्राप्त कियाऔर सभी युवाओं को देश सेवा में हमेशा आगे रहने को तत्पर रहने जागरूक रहे। डॉ अरविंद जगदेव ने फि़ल्म के माध्यम से वीर योद्धा विक्रम बत्रा के साहसिक जुझारू सैनिक के बारे में बताए जिसने बहुत कम उम्र में देश के किये अपना प्राण बलिदान कर दिए। डॉ अमित तिवारी ने 26 जुलाई के कारगिल युद्ध मे शहीद हुए सैनिक के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी दिए। प्रो आशीष दुबे ने भारतीय सेना के जज्बे एवं अद्भुत अदम्य साहस के बारे में सभी विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में त्याग और बलिदान के महत्व को बताए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो मुन्ना सिदार द्वारा किया गया जिन्होंने मंच संचालन के दौरान 26 जुलाई को कारगिल में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानियों को धूल चटाने में अपनी पूरी ताकत लगा कर हमारे जम्मूकश्मीर के कारगिल के टाइगर हिल पर अपना कब्जा किये और इस युद्ध मे शहीद हुए 527 जवानों को नमन किये । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्रो आशीष दुबे ने किया फिर वीर शहीदों के नाम पर प्रांगण में महाविद्यालय के समस्त स्टाप एवं रासेयो के स्वयंसेवकाओ द्वारा फलदायक, छायादार ,गुलमोहर इत्यादि पौधों का रोपण किया गया । जिसमें उपस्थित मनोज राठौर, गिरीश तम्बोली, अमन गढेवाल, दूजे राम,आनंद कंवर, रामअवतार और स्वयंसेवको में अनामिका, राधेश्याम, अंकित लिलिमा, नेहाल, दुर्गेश्वरी, चंद्रेश,संजू, भूपेन्द्र, इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित हुए।