रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ की प्रथम त्यौहार “हरेली” की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने हरेली माता से प्रार्थना करते हुए कहा कि, प्रदेश मे खुशहाली उन्नती एवं सर्वहारा वर्ग का उत्थान हो। हरेली, छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार है, जो मुख्यतः खेती-किसानी से जुड़ा होता है। हरेली का मतलब होता है “हरियाली” जो हर वर्ष सावन माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस “हरियाली अमावस्या” के दिन गांव मोहल्ले को बुरी शक्तियों से बचाने के अनुष्ठान भी होते हैं। किसान अपनी फसलों की बोआई या रोपाई कर लेते हैं। इस दिन कृषि संबंधी सभी यंत्रों (नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा आदि) की साफ-सफाई करते हैं। उन्हें एक स्थान पर रखकर उसकी पूजा-अर्चना करते हैं।